क्राइम

सौतेले पिता ने उतारा बेटी को मौत के घाट

लखनऊ। महानगर थाना क्षेत्र की विज्ञानपुरी कॉलोनी सोमवार रात एक दिल दहला देने वाली वारदात की गवाह बनी, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। एक सौतेले पिता ने मामूली कहासुनी के बाद अपनी 19 वर्षीय बेटी सिमरन की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी। हमले में बीच-बचाव करने आई मां रेखा राजपूत भी घायल हो गईं।

पुलिस के अनुसार, घटना रात करीब पौने आठ बजे की है। मृतका सिमरन विज्ञानपुरी में अपनी मां रेखा के साथ रहकर एमिटी विश्वविद्यालय से बीसीए की पढ़ाई कर रही थी। उसके पिता डॉ. जागेश राजपूत का निधन 2014 में हो चुका था। कोविड महामारी के दौरान रेखा की फेसबुक के ज़रिए मध्य प्रदेश के रीवा निवासी विकास चंद्र पांडेय से जान-पहचान हुई, जिसके बाद दोनों ने विवाह कर लिया।

सोमवार को विकास घर पर ही मौजूद था। इसी दौरान सिमरन मोबाइल चला रही थी, जिस पर विकास ने आपत्ति जताई। दोनों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि विकास ने रसोई से दो चाकू निकाले और सिमरन पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। रेखा ने जब बेटी को बचाने की कोशिश की, तो आरोपी ने उन्हें भी चाकू मार दिया।

घटना की सूचना रेखा ने तत्क्षण 112 नंबर पर दी। पुलिस पीआरवी के साथ मौके पर पहुंची और आरोपी को वहीं से गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी मध्य आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शुरुआती जांच में घरेलू कलह को घटना की वजह माना जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की छानबीन जारी है।

Related Articles

Back to top button