[the_ad id="4133"]
Home » इंडिया » उत्तर प्रदेश » लखनऊ » रालोद की प्रदेश कार्यसमिति बैठक में संगठन विस्तार की रणनीति तय

रालोद की प्रदेश कार्यसमिति बैठक में संगठन विस्तार की रणनीति तय

प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने घोषित किए कई कार्यक्रम

बूथ स्तर तक मजबूती से पहुंचाने की तैयारी, “चलो गांव की ओर” अभियान का ऐलान

निश्चय टाइम्स, लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने आज पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुये  कहा कि राष्ट्रीय लोकदल की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 27 मई 2025 को मथुरा में आयोजित हुई जिसमें प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य एवं राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं विशेष आमंत्रित सदस्य नगर पालिका चेयरमैन, ब्लाक प्रमुख आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
श्री राय ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल के संगठन को बूथ लेवल तक ले जाने बूथ कमेटियों को गठित करने सदस्यता अभियान को सघन रूप से संचालित करने के लिए निम्न कार्यक्रम तय किये गये है तथा आगामी पंचायत चुनाव में पार्टी को जिला पंचायत क्षेत्रों में अभी से तैयारी करने के निर्देश जारी किये गये हैं। राष्ट्रीय लोकदल सभी सीटों पर पंचायत चुनाव की तैयारी कर रहा है। प्रमुख कार्यक्रम निम्न प्रकार से है।
उन्होंने कहा कि 29 मई से 4 जून तक सामाजिक न्याय समरसता सप्ताह चलाया जाएगा जिसमें गोष्ठी, सहभोज, नुक्कड सभाएं आयोजित होगी, 10 जून से 30 जून तक सदस्यता भ्रमण अभियान चलाया जायेगा जिसमें पदयात्रा, साईकिल यात्रा, मोटर साईकिल यात्राएं बूथ कमेंटी का गठन किया जायेगा, 11 जुलाई से 31 अगस्त तक पंचायतों में सम्मेलन आयोजित होगे जिसमें नये मतदाता का नाम जुड़वाना एन0डी0ए0 सरकार की उपलब्धियों एवं कार्यक्रमों पर चर्चा होगी तथा 1 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक सघन सदस्यता अभियान चलाया जायेगा जिसमें सभी पदाधिकारी/नेता गांवों में एक रात निवास करेंगे, इसका नारा है चलो गांव की ओर-एक रात एक गांव होगा। उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान में तेजी लाने के लिए पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य विक्रम सिंह को उ0प्र0 प्रदेश सदस्यता प्रभारी नियुक्त किया है।

ntuser1
Author: ntuser1

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com