उत्तर प्रदेश

पत्नी से विवाद के तनाव में सफाईकर्मी ने फांसी लगाकर जान दी

निश्चय टाइम्स, गोंडा। गोंडा के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित काशीराम कॉलोनी में बुधवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां नगर पालिका में कार्यरत 35 वर्षीय सफाईकर्मी विक्रम उर्फ़ कुन्नु ने अपने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि पत्नी के अलग रहने से उत्पन्न मानसिक तनाव विक्रम की इस चरम कदम का मुख्य कारण माना जा रहा है। परिवार के अनुसार सुबह कई बार आवाज देने पर भी विक्रम ने दरवाजा नहीं खोला तो परिजन घबरा गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची, दरवाजा खुलवाया और विक्रम को फंदे से नीचे उतारकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विक्रम गोंडा नगर पालिका में सफाईकर्मी के पद पर तैनात थे। उनकी पत्नी पिंकी, जो रानीपुरवा की रहने वाली है, से पिछले कई महीनों से संबंध ठीक नहीं चल रहे थे। आए दिन होने वाले विवादों के चलते करीब तीन महीने पहले पिंकी घर छोड़कर चली गई थी। पत्नी के बिछड़ने के बाद से विक्रम गहरे मानसिक तनाव में रहने लगे थे। विक्रम चार बच्चों—दो पुत्र और दो पुत्रियों—के पिता थे और उनकी पूरी जिम्मेदारी अकेले उठाते थे। परिवार का कहना है कि जिम्मेदारियों का बोझ, पत्नी की जुदाई और शराब की आदत ने मिलकर उन्हें अंदर ही अंदर तोड़ दिया था।

 

Related Articles

Back to top button