लखनऊ में स्कूली वाहनों की सख्त जांच

लखनऊ: 1 जुलाई से जैसे ही नया शैक्षणिक सत्र शुरू हुआ, वैसे ही स्कूलों की रौनक भी लौट आई। काफी समय बाद बच्चे स्कूलों के लिए घरों से निकले, लेकिन इस बार अभिभावकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। खासकर स्कूली वाहनों की हालत और नियमों के पालन को लेकर प्रशासन सतर्क नजर आया।
आरटीओ प्रवर्तन प्रभात पांडेय के निर्देश पर राजधानी के प्रमुख स्कूलों से जुड़े वाहनों की सघन चेकिंग की गई। इस अभियान में पीटीओ एसपी देव, अनिता वर्मा और आभा त्रिपाठी ने अलग-अलग मार्गों पर अपनी टीमों के साथ मिलकर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान नियमों की अनदेखी करने वाले कई स्कूली वाहन पकड़ में आए।
प्रवर्तन विभाग की कार्रवाई में पाया गया कि 34 वाहनों के पास पूरे कागजात नहीं थे, जिस कारण उनका चालान किया गया। वहीं, बिना परमिट संचालित हो रहे 12 वाहनों को मौके पर ही जब्त कर लिया गया। जिन स्कूलों के वाहन इस कार्रवाई की जद में आए उनमें कैथेड्रल स्कूल, सेंट फ्रांसिस कॉलेज, सीएमएस गोमतीनगर और हजरतगंज क्षेत्र के कई अन्य प्रतिष्ठित स्कूल शामिल रहे।
प्रशासन ने साफ किया है कि बच्चों की सुरक्षा के साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


