संजय मिश्र
निश्चय टाइम्स, देवरिया। उत्तर प्रदेश के जनपद देवरिया में आगामी त्यौहारों के मद्देनजर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन पुलिस लाइन के सभागार कक्ष में किया गया। इस गोष्ठी में पुलिस उपमहानिरीक्षक शिवासिम्मी चनप्पा ने अधिकारियों को सतर्कता और सक्रियता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्यौहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अशांति या अव्यवस्था न हो, इसके लिए प्रभावी गश्त, शांति समिति की बैठकें, खुफिया तंत्र को सक्रिय रखना और सोशल मीडिया की निगरानी आवश्यक है।
इसके अलावा, भीड़-भाड़ वाले स्थानों और धार्मिक आयोजनों में विशेष सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सुनील कुमार सिंह सहित जिले के सभी क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी इस बैठक में उपस्थित थे। सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय उपस्थिति बनाए रखने और जनता के साथ संवाद व सहयोग बनाए रखने का निर्देश दिया गया, ताकि किसी को भी कानून हाथ में लेने का अवसर न मिले और आमजन को सुरक्षा का अनुभव हो।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.