10 सेकेंड तक कांपी धरती, लोग घरों से बाहर निकले
गुरुवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिससे लोग भय और घबराहट में अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए। सुबह 9:04 बजे आए इस झटके ने पूरे क्षेत्र में हलचल मचा दी। कई जगहों पर लोग सड़कों और खुली जगहों की ओर भागते देखे गए। भूकंप की खबर फैलते ही सोशल मीडिया पर भी इसकी चर्चा तेज हो गई। लोगों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि धरती करीब 10 सेकेंड तक हिली, जिससे अलमारियां और खिड़कियां तक कांपने लगीं।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के मुताबिक, भूकंप का एपिसेंटर हरियाणा के झज्जर जिले में था। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई और यह भूमि से 10 किलोमीटर गहराई में उत्पन्न हुआ। इस झटके का असर दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाज़ियाबाद सहित एनसीआर के कई इलाकों में महसूस किया गया।
दिल्ली में बीते कई घंटों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन पहले से ही प्रभावित था। जलभराव और ट्रैफिक जाम के बीच इस भूकंप ने लोगों की चिंता और बढ़ा दी है।
हालांकि, अभी तक कहीं से किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन आपदा प्रबंधन टीमों को अलर्ट कर दिया गया है। विशेषज्ञों ने कहा कि ऐसे मध्यम तीव्रता के भूकंप भूकंपीय क्षेत्र में आम हैं, लेकिन लगातार बारिश के कारण सतर्कता जरूरी है।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.
								
															
			
			




