उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग इस मेले में राज्य की समृद्धि सांस्कृतिक विरासत, अध्यात्मिक स्थलों एवं पर्यटन संभावनाओं को प्रदर्शित कर पर्यटकों को उत्तर प्रदेश आने के लिए जागरूक करेगा-जयवीर सिंह
निश्चय टाइम्स, लखनऊ। पर्यटन सेक्टर से जुड़े देश का सबसे बड़ा ट्रेवल शो नेटवर्क, ट्रेवल एण्ड टूरिज्म फेवर (टीटीएफ-2025) का आयोजन 10 से 12 जुलाई तक कोलकाता के बिस्वा बांग्ला मेला प्रांगण में किया जा रहा है। इस आयोजन में बिजनेस-टू-बिजनेस सत्र आयोजित होगा, जिसमें उद्योग जगत के पेशेवरों सहित पर्यटन से जुड़े व्यवसायी भाग लेंगे। यह आयोजन उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के लिए एक सुनहरा अवसर है। इसमें पर्यटन विभाग पूरी दमदारी से अपनी उपस्थिति दर्ज करायेगा। पर्यटन विभाग द्वारा स्थापित किए गये स्टॉल के माध्यम से आगन्तुकों को उत्तर प्रदेश में पर्यटन के बदलते परिवेश एवं निवेश और रोजगार की संभावनाओं को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा।
यह जानकारी उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि कोलकाता में आयोजित टीटीएफ पूर्वी भारत का सबसे पुराना और विश्वसनीय ट्रैवल ट्रेड शो है, जो हर साल उद्योग के प्रमुख प्रतिभागियों को उच्च-मूल्य वाले खरीदारों से जोड़ने का मंच प्रदान करता है। हाल के वर्षों में यह मंच पर्यटन उद्योग जगत के लिए नेटवर्किंग, साझेदारी और व्यावसायिक सहयोग को प्रोत्साहित करने का एक प्रभावी माध्यम बनकर उभरा है। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग इस प्रतिष्ठित आयोजन में राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, आध्यात्मिक स्थलों और पर्यटन संभावनाओं को प्रदर्शित करेगा।
पर्यटन मंत्री ने बताया कि टीटीएफ में 500 से अधिक एग्जीबिटर्स अपने पर्यटन और यात्रा संबंधी उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे। आयोजन में भारत के 25 से अधिक राज्यों और दुनियाभर के 14 से अधिक देशों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिलेगी। उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, झारखंड और पूर्वाेत्तर भारत से लगभग 5,500 से अधिक व्यापारिक खरीदार इस व्यापार मेले का हिस्सा बनेंगे। दुर्गा पूजा और दिवाली जैसे प्रमुख पर्यटन सीजन से पहले यह आयोजन उद्योग जगत को व्यापारिक विस्तार का एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगा। बढ़ते वैश्विक संपर्कों और घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित यह फेयर पर्यटकों एवं पर्यटन क्षेत्र में नई संभावनाएं खोलने का मंच बनकर उभरेगा।
जयवीर सिंह ने बताया कि ट्रैवल एंड टूरिज्म फेयर (टीटीएफ) एक ऐसा मंच प्रदान कर रहा है, जहां उत्तर प्रदेश के टूर एंड ट्रैवल ऑपरेटरों को विभिन्न राज्यों के टूर एंड ट्रैवल ऑपरेटरों तथा स्टेक होल्डर्स के साथ बी2बी (बिजनेस टू बिजनेस) मीटिंग का अवसर प्राप्त होगा। जिससे उत्तर प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र में निवेश और सहयोग के नए अवसर खुलेंगे।
श्री सिंह ने बताया कि टीटीएफ में उत्तर प्रदेश के स्टॉल के अलावा अन्य राज्यों और भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय का एक विशेष स्टॉल भी होगा। शुक्रवार को एक खास पैनल चर्चा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें ‘खेल एवं साहसिक पर्यटन रोमांच से अवसर तक’ विषय पर विशेषज्ञ अपने विचार साझा करेंगे। टीटीएफ देश के सबसे प्रमुख पर्यटन मेलों में से एक है, जहां विभिन्न राज्यों के पर्यटन विभाग, ट्रैवल एजेंसियां, टूर ऑपरेटर, होटल समूह और अन्य पर्यटन सेवा प्रदाता भाग लेते हैं। इस मंच पर उत्तर प्रदेश पर्यटन का उद्देश्य अधिक से अधिक पर्यटकों को आकर्षित करना और राज्य को एक पसंदीदा पर्यटन गंतव्य के रूप में स्थापित करने के साथ-साथ पर्यटकों/निवेशकों को भ्रमण एवं निवेश हेतु प्रेरित करना है।
								
															
			
			




