अयोध्या। भीषण गर्मी से जूझ रहे उत्तर भारत के लोगों को आखिरकार सोमवार को बड़ी राहत मिली। अयोध्या में सुबह तेज हवाओं और हल्की बारिश का दौर चला, जिससे पिछले कुछ दिनों से तापमान में लगातार हो रही वृद्धि पर लगाम लगी। गरज के साथ हुई हल्की बारिश ने क्षेत्र को ठंडक दी और लोगों ने चैन की सांस ली।
दिल्ली में भी रविवार शाम कुछ हिस्सों में बारिश हुई, जिससे राजधानी की गर्मी में कमी आई और हवा की गुणवत्ता में सुधार दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राजधानी क्षेत्र के लिए अगले कुछ दिनों तक आंधी-तूफान और बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार, दिल्ली में 80 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, इसलिए नागरिकों को घर के भीतर रहने की सलाह दी गई है।
दक्षिण भारत में केरल सबसे ज्यादा प्रभावित
इधर दक्षिण भारत के केरल राज्य में लगातार भारी बारिश ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है। भारतीय मौसम विभाग ने केरल के कई जिलों – कोझिकोड, वायनाड, मलप्पुरम, कन्नूर, कासरगोड, एर्नाकुलम, इडुक्की और त्रिशूर – में रेड अलर्ट जारी किया है। इसके चलते सोमवार, 17 जून को सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया गया है। इसमें स्कूल, आंगनवाड़ी, मदरसे और ट्यूशन सेंटर भी शामिल हैं।
कोझिकोड के जिलाधिकारी स्नेहिल कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र में भूस्खलन की आशंका को देखते हुए एहतियातन छुट्टी घोषित की गई है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
IMD की भविष्यवाणी के अनुसार, 14 से 18 जून के बीच केरल में कहीं-कहीं पर भारी से अत्यंत भारी बारिश हो सकती है। लक्षद्वीप द्वीप समूह में भी 14 और 15 जून को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.