नीट-यूजी (NEET-UG) के नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के रिजल्ट पर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने सफाई दी है. शिक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि हर बार से अलग देश के कुछ चुनिंदा सेंटरों से नहीं बल्कि पूरे देश से छात्रों ने नीट-यूजी की परीक्षा पास की है. शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक NEET 2024 में कुल 23.33 लाख छात्र शामिल हुए थे. इनमें से 2321 छात्रों को 700 या इससे अधिक अंक मिले हैं.
यह छात्र पूरे देश और विदेश में 1,404 केंद्रों में फैले हुए थे. यह 1404 केंद्र 276 शहरों और 25 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में थे. इतना बड़ा फैलाव दर्शाता है कि बहुत सारे छात्रों के नंबर आए हैं, जो कि कोचिंग सेंटरों वाले शहरों से नहीं थे. वे भी NEET 2024 में टॉपर्स की सूची में आने में सक्षम थे.
सरकार ने यह माना है कि यह सच है कि सीकर, कोटा और कोट्टायम जैसे पारंपरिक ट्यूशन हब से आने वाले कई छात्र 700 या उससे अधिक अंक लाए हैं. हालांकि, अच्छी बात यह है कि अन्य शहरों से आने वाले कई छात्र भी इस ब्रैकेट में आने में सक्षम थे.
उदाहरण के लिए लखनऊ से 35 छात्र, कोलकाता से 27 छात्र, लातूर से 25 छात्र, नागपुर से 20 छात्र, फरीदाबाद से 19, नांदेड़ से 18, इंदौर से 17, कटक और कानपुर से 16-16, कोल्हापुर, नोएडा, साहिबजादा अजीत सिंह नगर से 14-14, आगरा और अलीगढ़ से 13-13, अकोला और पटियाला से 10-10, दावणगेरे से 8, बनासकांठा से 7 छात्र 700 या उससे अधिक अंक प्राप्त करने में सफल रहे.
सरकार ने कहा है कि, ऐसा प्रतीत होता है कि NEET के पाठ्यक्रम को उच्चतर माध्यमिक के पाठ्यक्रम के साथ जोड़ने से यह परिणाम मिलने लगे हैं.
NEET 2024 में सरकार का डेटा आकलन :
650 से 699 के बीच स्कोर करने वाले उम्मीदवार 509 शहरों और 4044 केंद्रों में फैले हुए हैं.
600 से 649 के बीच स्कोर करने वाले उम्मीदवार 540 शहरों और 4484 केंद्रों में फैले हुए हैं.
550 से 599 के बीच स्कोर करने वाले उम्मीदवार 548 शहरों और 4563 केंद्रों में फैले हुए हैं.