उत्तर प्रदेशपर्यटनपर्यावरणलखनऊ

बहराइच के छात्रों ने विस्टाडोम से देखा दुधवा-कतर्नियाघाट, ईको टूरिज्म की अनोखी पहल

विस्टाडोम ट्रेन से दुधवा और कतर्नियाघाट का अनुभव, बहराइच के छात्रों को ईको टूरिज्म की दी गई विस्तृत जानकारी

ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड की पहल पर युवा टूरिज्म क्लब के छात्रों ने जंगलों की जैव विविधता और वन्यजीव संरक्षण को नजदीक से जाना

ट्रेन सफर में मिला प्रकृति से जुड़ाव का अनुभव

निश्चय टाइम्स,लखनऊ। उत्तर प्रदेश ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड द्वारा प्रदेश में ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने और युवाओं को ईको पर्यटन के प्रति जागरूक करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को बहराइच के महाराज सिंह इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कालेज और आज़ाद इंटर कॉलेज के 30 विद्यार्थियों को विस्टाडोम ट्रेन से दुधवा नेशनल पार्क और कतर्नियाघाट का भ्रमण कराया गया।
सभी विद्यार्थी युवा टूरिज्म क्लब के सदस्य थे जो कि पर्यटन सूचना अधिकारी मनीष श्रीवास्तव के नेतृत्व में सुबह 10 बजे कतर्नियाघाट पहुंचे। यहां उन्हें इंटरप्रिटेशन सेंटर और घड़ियाल सेंटर का भ्रमण कराया गया। इंटरप्रेटेशन सेंटर में वन विभाग द्वारा 30 मिनट की प्रस्तुति दी गई, जिसमें इको-टूरिज्म के विषय में जानकारी साझा की गई। इसके बाद सुबह 11ः40 बजे बच्चों को बिछिया रेलवे स्टेशन से पलिया कला रेलवे स्टेशन तक विस्टाडोम कोच में यात्रा कराई गई। रास्ते भर छात्राओं ने प्रकृति की मनोरम छवियों को देखा, जंगलों की जैव विविधता को निहारा और वन्यजीव संरक्षण के महत्व को समझा।
इस दौरान छात्राओं को दुधवा और कतर्निया के समृद्ध पारिस्थितिकी तंत्र, बाघों, दलदली बारहसिंगा, गैंडों और दुर्लभ पक्षियों की जानकारी दी गई। छात्राएं जंगल की शांति और प्राकृतिक सौंदर्य से अभिभूत दिखीं। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने अपने संदेश में कहा कि युवा टूरिज्म क्लब के माध्यम से हम नई पीढ़ी को न केवल राज्य के पर्यटन स्थलों से जोड़ रहे हैं, बल्कि उनमें प्रकृति और सांस्कृतिक धरोहर के प्रति संवेदनशीलता भी विकसित कर रहे हैं। यह अभियान उत्तर प्रदेश को ईको टूरिज्म के राष्ट्रीय मानचित्र पर प्रमुखता से स्थापित करेगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button