[the_ad id="4133"]
Home » इंडिया » उत्तर प्रदेश » गांधी एवं शास्त्री जयंती पर स्वच्छता ही सेवा अभियान का सफल समापन

गांधी एवं शास्त्री जयंती पर स्वच्छता ही सेवा अभियान का सफल समापन

निश्चय टाइम्स, लखनऊ। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, जिन्होंने जीवनभर स्वच्छता और सत्य को समान महत्व दिया, तथा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी, जिन्होंने सादगी और ईमानदारी से राजनीति को नई दिशा दी—उनकी जयंती के अवसर पर प्रदेशभर में “स्वच्छता ही सेवा अभियान” का भव्य समापन किया गया। राजधानी लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा बतौर मुख्य अतिथि इस कार्यक्रम में शामिल हुए।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से सेवा पखवाड़ा की शुरुआत के साथ ही 2 अक्टूबर तक यह अभियान एक जन आंदोलन के रूप में चलाया गया।नगर विकास मंत्री ने इस अवसर पर सफाई मित्रों का सम्मान करते हुए कहा कि गांधी जी का स्वच्छ भारत का सपना आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में साकार हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि शास्त्री जी का “जय जवान, जय किसान” का मंत्र और गांधी जी का स्वच्छता का संदेश आज नई पीढ़ी को प्रेरित कर रहा है।
गांधीजी के 156 वीं जयंती के दृष्टिगत 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक निरंतर 156 घंटे का विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान आमजन, जनप्रतिनिधियों और सफाई मित्रों ने दिन-रात सफाई कर कर स्वच्छता का संदेश दिया और प्रदेश भर में 1,20000 क्लीनिंग टारगेट यूनिट्स की सफाई और सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा किया गया साथ ही 72,000 से अधिक सार्वजनिक स्थलों को भी स्वच्छ और आकर्षक बनाया गया। इस अभियान के दौरान निकायों में क्लीन ग्रीन उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें कुल 34120 गतिविधियां शामिल रहीं। इनमें इको फ्रेंडली पहल, स्वच्छ रंगोली प्रतियोगिताएं आदि अन्य कार्यक्रम बड़े पैमाने पर आयोजित किए गए। इसमें नागरिकों की भागीदारी भी रिकॉर्ड स्तर पर देखने को मिली। लगभग 14.91 लाख लोगों ने इस अभियान से जुड़कर डोर टू डोर गतिविधियों, रैलियों और जागरूकता कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। प्रदेश भर में 8464 रैलियां निकाली गई जिनमें 3.43 लाख से अधिक नागरिक शामिल हुए।
शिक्षण संस्थानों में भी इस अभियान का प्रभाव देखने को मिला, जहां 2.30 लाख से अधिक विद्यार्थियों और 6460 स्वच्छ सारथी क्लब में सक्रिय भागीदारी की। स्वच्छ खेल महोत्सव के तहत 4080 खेल आयोजित हुए जिनमें 2.30 लाख प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसके अलावा नवाचार के रूप में वेस्ट टू आर्ट, फूड स्ट्रीट और आरआरआर (रिड्यूस– रियूज– रीसायकल) केंद्रों की स्थापना की गई। इस अभियान में 19515 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्र किए गए और ₹ 21.08 लाख का जुर्माना वसूला गया। प्रदेश भर में 3488 टन कचरा संग्रहित किया गया जिसमें 3121 टन का वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण भी किया गया। अभियान के अंतर्गत सफाई मित्रों का ध्यान रखते हुए 14124 सफाई मित्र सुरक्षा शिविर आयोजित किए गए साथ ही 88214 सफाई मित्रों का सम्मान कर 58329 पीपीपी किट भी बांटे गए। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि स्वच्छता का यह महा अभियान प्रदेश को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। जनता, जनप्रतिनिधियों और सफाई मित्रों की सक्रिय भागीदारी से यह अभियान नए कीर्तिमान गढ़ रहा है। आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 में इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।

ntuser1
Author: ntuser1

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com