
‘मंत्रा’ रोबोटिक सिस्टम से सस्ती और अत्याधुनिक सर्जरी की दिशा में केजीएमयू ने बढ़ाया कदम
लखनऊ। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) ने 9 मई 2025 को इतिहास रचते हुए रोबोटिक सर्जरी की मदद से इनगुइनल हर्निया से ग्रसित पहले मरीज का सफल ऑपरेशन किया। मरीज को ऑपरेशन के अगले ही दिन, 10 मई को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।
यह सर्जरी प्रो. डॉ. हरविंदर सिंह पहवा, डॉ. अजय कुमार पाल, डॉ. हर्ष, एनेस्थीसियोलॉजिस्ट डॉ. विनोद श्रीवास्तव और उनकी टीम द्वारा संपन्न की गई। यह उपलब्धि न सिर्फ तकनीकी रूप से अहम है, बल्कि जनसामान्य को सस्ती स्वास्थ्य सेवा देने की दिशा में एक बड़ा कदम भी है।
यह ऑपरेशन भारत में निर्मित कम लागत वाले रोबोटिक सर्जिकल सिस्टम ‘मंत्रा’ की मदद से किया गया, जिसे SSI Mantra कंपनी ने विकसित किया है। इसे कुलपति प्रो. सोनिया नित्यनंद के नेतृत्व में संस्थान में स्थापित किया गया है। इस सिस्टम को CDSCO से टेली-सर्जरी की भी मंजूरी प्राप्त है, जिससे भविष्य में दूरस्थ स्थानों पर इलाज की संभावना बढ़ेगी।
फिलहाल शुरुआती मरीजों से कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है, और भविष्य में इसे अत्यधिक सब्सिडी के साथ आम जनता के लिए उपलब्ध कराने की योजना है। यह सिस्टम भविष्य में PG छात्रों को प्रशिक्षण और शोध कार्यों में भी मदद देगा।



