लखीमपुर खीरी में सोमवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब सीओ ट्रैफिक शिवम कुमार ने संकटा देवी चौराहे पर अचानक सघन चेकिंग अभियान चलाया। बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग और बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए 12 से अधिक वाहनों का चालान काटा गया।
सीओ ट्रैफिक अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सिग्नल व्यवस्था तथा ट्रैफिक फ्लो का जायजा लिया। नियमों का उल्लंघन करने वालों को कड़ी चेतावनी दी गई। ट्रिपल राइडिंग करते युवकों से पूछताछ की गई और चेतावनी दी गई कि अगली बार पकड़े जाने पर और कठोर कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान वाहनों के कागजातों की भी गहन जांच की गई। कुछ वाहन चालक सीओ की मौजूदगी देखकर चौराहे से पहले ही गलियों से निकलते दिखे, लेकिन कई पकड़े भी गए। यह पूरी कार्रवाई लगभग एक घंटे चली, जिसमें नियम तोड़ने वालों को सख्त संदेश दिया गया कि अब लापरवाही नहीं चलेगी।
सीओ शिवम कुमार ने कहा कि यातायात नियमों की अनदेखी सड़क दुर्घटनाओं की बड़ी वजह बनती है और लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
इस अभियान ने स्पष्ट कर दिया कि लखीमपुर में अब ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.