कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के भाजपा नेताओं के महाकुंभ स्नान पर दिए गए बयान के बाद भाजपा राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने तीखा पलटवार किया है। त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस का उद्देश्य वैश्विक स्तर पर हिंदुत्व को ध्वस्त करना है।
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “खड़गे का बयान कांग्रेस पार्टी की मानसिकता को दर्शाता है। कांग्रेस भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने की आदत से ग्रस्त है। महाकुंभ जैसे आयोजन से न केवल आस्था का जुड़ाव है, बल्कि इससे देश की अर्थव्यवस्था को भी बड़ा फायदा होता है। इस महाकुंभ से करीब ढाई लाख करोड़ रुपये की आर्थिक गतिविधियां उत्पन्न होने की संभावना है।”
उन्होंने आगे कहा कि महाकुंभ मेले से भारत में वीजा एप्लीकेशनों में 21.4% की वृद्धि हुई है, जो इसकी वैश्विक पहचान और आर्थिक योगदान को दर्शाता है। सुधांशु त्रिवेदी ने यह भी बताया कि एप्पल के फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन ने महाकुंभ में दीक्षा ग्रहण की थी और यहां रूस और यूक्रेन के संन्यासियों ने विश्व शांति के लिए हवन किया।
त्रिवेदी ने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि यमुना नदी में जहर मिलने के केजरीवाल के आरोप निराधार हैं और उनकी राजनीति अब निचले स्तर पर पहुंच चुकी है।
इसके साथ ही त्रिवेदी ने इंडिया गठबंधन पर भी हमला करते हुए कहा कि यह गठबंधन बांग्लादेशी घुसपैठियों और धर्म आधारित राजनीति का समर्थन कर रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता अब इन साजिशों को समझ चुकी है और सच्चाई सामने आ चुकी है |