सुल्तानपुर डकैती कांड : में मंगेश यादव के बाद अब एक लाख के इनामी बदमाश अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर पर भी राजनीतिक बवाल शुरू हो गया है। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मुठभेड़ को फर्जी करार देते हुए सवाल उठाए हैं। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अनुज की बहन का एक वीडियो साझा करते हुए कहा, “शोक में डूबी एक बहन के आंसू जो शब्द बनकर सबको झकझोर रहे हैं, लेकिन हृदयहीन और असंवेदनशील लोगों के लिए इनका कोई महत्व नहीं।” सपा मुखिया ने एनकाउंटर को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सबसे कमजोर लोग ही एनकाउंटर को अपनी ताकत मानते हैं, जो अन्याय है।
इस बीच, अनुज के पिता धर्मराज ने अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए कहा, “एनकाउंटर में ठाकुर के मारे जाने से अखिलेश की इच्छा पूरी हो गई।” वहीं, अनुज की बहन अमीषा ने कहा कि एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मियों पर भी केस होना चाहिए। उन्होंने कहा, “सजा देने का काम कोर्ट का है, न कि पुलिस का। पुलिस अपनी वर्दी का गलत फायदा न उठाए।”
सुल्तानपुर डकैती कांड: चांदी बेचने में फंसा अनुज, व्यापारियों ने दिया सुराग
अनुज प्रताप सिंह उन्नाव के शुक्लागंज में चार किलो चांदी बेचने की कोशिश कर रहा था। चांदी नई होने के कारण एक सराफा व्यापारी को शक हुआ और उसने खरीदने से मना कर दिया। इसके बाद व्यापारी ने अपने साथियों को सूचना दी, जिन्होंने इसे एसटीएफ के साथ साझा किया। अनुज को एसटीएफ ने इस जानकारी के आधार पर ढूंढ निकाला और मुठभेड़ में मार गिराया।
डकैती का मास्टरमाइंड और 9 अन्य गिरफ्तार
इस डकैती कांड का मास्टरमाइंड अमेठी का विपिन सिंह था, जो 29 अगस्त को रायबरेली कोर्ट में सरेंडर कर चुका था। इसके अलावा अमेठी के सचिन सिंह, पुष्पेंद्र सिंह और त्रिभुवन को 3 सितंबर को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने 11 सितंबर को मामले का खुलासा किया और अब तक विनय शुक्ला, दुर्गेश सिंह, विवेक सिंह, अरविंद यादव सहित कई अन्य आरोपियों को जेल भेजा गया है।
नेता प्रतिपक्ष के गंभीर आरोप, बोले यूपी में हो रहे फर्जी एनकाउंटर
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और सपा नेता माता प्रसाद पांडेय ने एनकाउंटर पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुस्लिम, यादव और ब्राह्मणों के ही फर्जी एनकाउंटर हो रहे हैं। माता प्रसाद पांडेय ने कानपुर में इरफान सोलंकी के परिवार से मुलाकात के दौरान ये बातें कही। सपा नेता ने आरोप लगाया कि इरफान सोलंकी और उनके परिवार का उत्पीड़न किया जा रहा है।
फरार आरोपियों के परिवार में छाया सन्नाटा
अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर के बाद फरार आरोपियों अरबाज और फुरकान के परिवारों में भी डर का माहौल है। मोहनगंज के अशापुर रूरू गांव के निवासी अरबाज की तलाश में पुलिस जुटी हुई है, लेकिन वह अब तक फरार है। गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है, और उसके एक घर पर ताला लगा हुआ है। उसके बुजुर्ग पिता शान मोहम्मद ने बताया कि अरबाज करीब डेढ़ साल से घर नहीं आया है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.