रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए एक राहत भरी खबर दी है। वाराणसी मंडल के अंतर्गत 05119/05120 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई)-छपरा साप्ताहिक विशेष ट्रेन का संचालन किया जाएगा। यह ट्रेन गोरखपुर रूट से होकर गुजरेगी और कुल 7 फेरों में चलेगी।
ट्रेन का शेड्यूल (05119 छपरा – एलटीटी):
यह ट्रेन 13 मई से 24 जून, 2025 तक हर मंगलवार को छपरा से दोपहर 12:00 बजे रवाना होगी। बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, प्रयागराज होते हुए यह ट्रेन दूसरे दिन 16:45 बजे मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुँचेगी।
वापसी यात्रा (05120 एलटीटी – छपरा):
वापसी में यह ट्रेन 14 मई से 25 जून, 2025 तक हर बुधवार को रात 8:15 बजे मुंबई से छूटेगी और तीसरे दिन 1:15 बजे छपरा पहुंचेगी।
स्टॉपेज: बलिया, गाजीपुर सिटी, वाराणसी, प्रयागराज, मानिकपुर, इटारसी, खंडवा, भुसावल, नासिक रोड, कल्याण, ठाणे समेत प्रमुख स्टेशन।
कोच संरचना:
इस ट्रेन में कुल 22 डिब्बे होंगे, जिनमें 6 एसी थर्ड, 2 इकोनॉमी थर्ड एसी, 2 सेकंड एसी, 1 फर्स्ट एसी कम सेकंड एसी, 5 स्लीपर, 4 जनरल और अन्य तकनीकी कोच शामिल हैं |

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.