मनोरंजन

इंडियन सिनेमा में सुपरहीरो फिल्मों की आंधी

भारतीय सिनेमा में सुपरहीरो फिल्मों का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। दर्शकों को अब केवल रोमांस और ड्रामा नहीं, बल्कि बड़े पैमाने पर बने सुपरहीरो यूनिवर्स भी आकर्षित कर रहे हैं। ‘लोका चैप्टर 1’ की अप्रत्याशित सफलता के बाद फैंस इसके सीक्वल को लेकर बेहद उत्साहित हैं। लेकिन खास बात यह है कि आने वाले महीनों में सिर्फ यही नहीं, बल्कि कई और बड़े प्रोजेक्ट दर्शकों के सामने आने वाले हैं।

‘लोका चैप्टर 2’ का ऐलान

‘लोका चैप्टर 1: चंद्रा’ की सफलता के बाद मेकर्स ने आधिकारिक रूप से ‘लोका चैप्टर 2’ की घोषणा कर दी है। इस बार फिल्म में टोविनो थॉमस मुख्य भूमिका में होंगे, जबकि दुलकर सलमान भी अहम किरदार निभाएंगे। दुलकर ने खुद पोस्टर और टीज़र साझा करते हुए लिखा— “मिथकों से परे, किवदंतियों से परे, एक नए चैप्टर की शुरुआत।” टीज़र में दोनों सितारे भूमिगत रहस्यमयी दृश्यों में नज़र आते हैं, जिससे कहानी के और भी रोमांचक होने के संकेत मिलते हैं।

‘कृष-4’ से जुड़ी बड़ी उम्मीदें

ऋतिक रोशन स्टारर ‘कृष’ फ्रेंचाइज़ी पहले ही इंडियन सिनेमा को सुपरहीरो जॉनर में पहचान दिला चुकी है। अब लंबे इंतजार के बाद दर्शक ‘कृष-4’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। निर्देशक राकेश रोशन का कहना है कि वह फिल्म को किसी जल्दबाजी में नहीं बनाना चाहते। उनका लक्ष्य है कि यह फिल्म तकनीकी और विजुअल इफेक्ट्स के मामले में हॉलीवुड के स्तर की हो। फैंस को विश्वास है कि ‘कृष-4’ रिलीज होने पर एक बार फिर भारतीय सुपरहीरो यूनिवर्स में इतिहास रचेगी।

‘जय हनुमान’ की तैयारी

प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स (PVCU) ने ‘हनु-मन’ के साथ भारतीय सुपरहीरो कहानियों की शुरुआत की थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार सफलता पाई। अब इसी यूनिवर्स की अगली फिल्म ‘जय हनुमान’ आने वाली है, जिसमें ऋषभ शेट्टी भगवान हनुमान का किरदार निभाएंगे। यह फिल्म न सिर्फ भारतीय पौराणिक कथाओं को आधुनिक अंदाज में पेश करेगी, बल्कि ग्लोबल स्तर पर भी इंडियन सुपरहीरो यूनिवर्स की पहचान मजबूत करेगी।

सुपरहीरो यूनिवर्स का नया दौर

स्पष्ट है कि आने वाले सालों में भारतीय सिनेमा में सुपरहीरो फिल्मों की बाढ़ आने वाली है। ‘लोका चैप्टर 2’, ‘कृष-4’ और ‘जय हनुमान’ जैसी फिल्मों से दर्शकों को भरपूर एक्शन, रोमांच और विजुअल एक्सपीरियंस मिलने वाला है। यह कहना गलत नहीं होगा कि इंडियन सुपरहीरो यूनिवर्स अब सिर्फ सपनों तक सीमित नहीं, बल्कि तेजी से वास्तविकता बन रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button