[the_ad id="4133"]
Home » इंडिया » कोर्ट » सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी: ₹100 का पानी और ₹700 की कॉफी नहीं चलेगी

सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी: ₹100 का पानी और ₹700 की कॉफी नहीं चलेगी

नई दिल्ली: भारत के सिनेमा प्रेमियों के लिए सुप्रीम कोर्ट की हालिया टिप्पणी एक राहत की उम्मीद लेकर आई है। सोमवार को अदालत ने मल्टीप्लेक्स में चीजों की आसमान छूती कीमतों पर कड़ी नाराज़गी जताई और साफ कहा कि ₹100 में पानी और ₹700 में कॉफी बेचना अनुचित है। कोर्ट ने चेतावनी दी कि अगर यह स्थिति नहीं बदली, तो सिनेमा हॉल खाली हो जाएंगे।

यह टिप्पणी जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की बेंच ने की, जो कर्नाटक सरकार के उस आदेश की सुनवाई कर रही थी जिसमें फिल्म टिकट की कीमत ₹200 तक सीमित रखने का निर्णय लिया गया था। इस आदेश को मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने चुनौती दी थी।

सुनवाई के दौरान जस्टिस नाथ ने कहा, “पानी की बोतल ₹100 में और कॉफी ₹700 में बेचना सही नहीं है। कीमतों को नियंत्रित करना चाहिए ताकि दर्शक सिनेमा का आनंद उठा सकें, नहीं तो थिएटर सूने हो जाएंगे।”

मल्टीप्लेक्स की ओर से सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी ने तर्क दिया, “ताज होटल में कॉफी ₹1000 की मिलती है, क्या उसे भी फिक्स किया जाएगा? अगर लोगों को महंगा लगता है तो वे साधारण सिनेमा हॉल जा सकते हैं।”

इस पर कोर्ट ने कड़ा जवाब देते हुए कहा, “साधारण सिनेमा हॉल अब बचे ही कहां हैं? और जब टिकट ₹200 तय हैं तो बाकी चीजें इतनी महंगी क्यों?” अदालत ने साफ किया कि सिनेमा को आम लोगों की पहुंच में लाने के लिए सरकार का कदम उचित है।

हाई कोर्ट की शर्तें और विवाद:

कर्नाटक हाई कोर्ट ने पहले ही मल्टीप्लेक्स पर कई सख्त शर्तें लगाई थीं। अदालत ने कहा था कि हर टिकट का ऑडिटेबल रिकॉर्ड रखा जाए, ताकि अगर राज्य सरकार केस जीतती है, तो दर्शकों को रिफंड दिया जा सके।
मल्टीप्लेक्स पक्ष ने इसे “अव्यवहारिक” बताते हुए कहा कि ज़्यादातर टिकट ऑनलाइन बुक होते हैं, और ऐसे में खरीदार की पहचान संभव नहीं होती।

राज्य सरकार का कहना है कि ये शर्तें उपभोक्ताओं के हित में हैं — ताकि फिल्में सिर्फ अमीरों की नहीं बल्कि हर वर्ग की पहुँच में रहें।

लोगों और सेलिब्रिटीज़ की प्रतिक्रिया:

यह विवाद नया नहीं है। आम दर्शक पहले से मल्टीप्लेक्स की ऊंची कीमतों से परेशान हैं। ₹50 की कोल्ड ड्रिंक ₹400 में और आधा लीटर पानी ₹100 में मिलने की शिकायतें लंबे समय से चल रही हैं।

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट हिमेश मनकड़ ने कहा, “मल्टीप्लेक्स आम आदमी की सिनेमा देखने की आदत खत्म कर रहे हैं। लोग अब ओटीटी की ओर बढ़ रहे हैं।”

निर्माता करण जौहर ने भी 2023 में कहा था कि “चार लोगों का मूवी आउटिंग अब ₹10,000 तक का हो गया है।”

कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री की रिपोर्ट के अनुसार, मल्टीप्लेक्स में प्रति व्यक्ति औसत खर्च ₹1800 है। महामारी के बाद इसमें 15% की गिरावट दर्ज की गई है।

ntuser1
Author: ntuser1

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com