गजरौला में ठेकेदार और ड्राइवर की संदिग्ध मौत, ऑफिस में मिले शव

गजरौला (अमरोहा) में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां सिंचाई विभाग के ठेकेदार देव ऋषि उर्फ दीपक जाटव (42) और उनके चालक इंद्रपाल सैनी (40) के शव उनके दफ्तर में पड़े मिले। यह कार्यालय अवंतिका नगर मोहल्ले में ललिता देवी मंदिर मार्ग के पास स्थित है। जब परिजनों ने कई बार फोन किया और जवाब नहीं मिला तो वे चिंतित हो गए। गुरुवार सुबह भांजे विवेक ने जब ऑफिस का रुख किया तो अंदर का नज़ारा चौंका देने वाला था—दीपक का शव आंशिक रूप से बाथरूम में था, जबकि चालक इंद्रपाल पास में ही मृत पड़ा था। दोनों के मुंह से झाग निकल रहा था। सूचना मिलने पर परिजन और नगर के प्रमुख लोग सीएचसी पहुंचे, जहां शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस, एएसपी और सीओ मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम ने भी सबूत जुटाए। ऑफिस में सेंट्रो कार स्टार्ट हालत में थी और पास में एक स्कार्पियो भी खड़ी थी।

मृतक की बहन हेमलता ने एक स्थानीय युवक पर आरोप लगाया कि वह अक्सर दीपक का फोन उठाता था, लेकिन घटना वाली रात फोन क्यों नहीं उठाया—इस पर उसकी युवक से बहस भी हुई। पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। सीओ श्वेताभ भास्कर ने बताया कि मामले की जांच गहनता से की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के आधार पर मौत के कारणों का पता लगाया जाएगा।



