बिजनौर (लखनऊ)। रविवार देर शाम को लखनऊ के बिजनौर क्षेत्र के घसियारी मोहल्ला में एक 28 वर्षीय महिला पूजा राजपूत, मृत अवस्था में अपने कमरे में बेड पर पड़ी मिली। उसकी मौत के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है, लेकिन उसके गले पर कसाव के निशान पाए गए हैं, जिससे उसकी मौत संदिग्ध प्रतीत हो रही है।
पूजा के मायके वालों ने आरोप लगाया है कि उसकी मौत के पीछे उसके प्रेमी का हाथ हो सकता है। वे मानते हैं कि पूजा की हत्या की गई है। यह आरोप तब सामने आया जब मायके वाले पूजा के कमरे में पहुंचे और उसे मृत पाया। गले पर कसाव के निशान देखकर उन्हें शक हुआ कि हत्या की जा सकती है। सूचना के अनुसार, मोहनलालगंज क्षेत्र का सूरज नामक युवक पूजा से अक्सर मिलने कॉलोनी आता था। यह संबंध संदिग्ध बने हुए हैं, और पुलिस अब सूरज से पूछताछ करने की योजना बना रही है।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, ताकि मौत के सही कारण का पता चल सके। पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है और घटना की सच्चाई को सामने लाने का प्रयास कर रही है। बताते चलें कि पूजा राजपूत की शादी करीब आठ साल पहले मोहनलालगंज के गनेश खेड़ा में रहने वाले मजदूर दिनेश राजपूत से हुई थी। शादी के बाद पूजा ने सीआरपीएफ गेट नंबर 1 के पास सरयू विहार कॉलोनी में झाड़ू-पोछा का काम शुरू किया था, जबकि दिनेश मजदूरी करने के लिए घर से बाहर जाता था। जब मायके वाले पूजा को ढूंढ़ते हुए उसके कमरे तक पहुंचे और उसे मृत पाया, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
