तापगढ़ में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की संदिग्ध मौत

प्रतापगढ़ जनपद के लीलापुर थाना क्षेत्र में स्थित सगरा सुंदरपुर बाजार से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गुरुवार सुबह एक ही परिवार के तीन सदस्य — मां, बेटा और बहू — अपने घर के कमरे में मृत पाए गए। कमरे के भीतर 5 महीने का बच्चा रोता हुआ मिला, जबकि बिस्तर पर तीनों के शव पड़े थे।
बताया जा रहा है कि मृतकों के मुंह से झाग निकल रहा था, जिससे प्रथम दृष्टया ज़हर खाकर आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव बरामद किए और मामले की जांच शुरू कर दी है।
परिवार के मुखिया अंकित पटवा (28), उनकी मां आशा (48), और पत्नी रिया (24) की पहचान हुई है। अंकित की डेढ़ साल पहले रिया से शादी हुई थी और 5 महीने पहले बेटे का जन्म हुआ था। घटना की रात पूरा परिवार साथ में खाना खाकर सोया था। सुबह जब वे नहीं उठे तो नानी यशोदा देवी ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।
स्थानीय लोगों और पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद दरवाजा तोड़ा गया। अंदर का दृश्य देखकर सब दंग रह गए — तीनों के शव बिस्तर पर थे और मासूम बच्चा पास में लगातार रो रहा था।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। एसएसपी के अनुसार, मृतकों के शरीर पर किसी प्रकार की बाहरी चोट नहीं मिली है।
मौत का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच से स्थिति साफ होगी। फिलहाल पूरे इलाके में शोक और सन्नाटा पसरा है, और परिवार के बचे हुए सदस्य गहरे सदमे में हैं।



