26/11 मुंबई आतंकी हमले का आरोपी रहा तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया है । गुरुवार को देर शाम दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद राणा को एनआईए ने औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया और मेडिकल जांच के बाद पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया है । अदालत ने तहव्वुर राणा 18 दिन की एनआईए रिमांड में भेज दिया। एनआईए की एक विशेष टीम आज से राणा से पूछताछ शुरू करेगी, उस पूछताछ में वरिष्ठ अधिकारी शामिल होगे। राणा की पहली रात एनआईए मुख्यालय की विशेष सेल में कटी।
एनआईए ने जानकारी दी कि राणा ने प्रत्यर्पण से बचने के लिए अमेरिका में कई कानूनी विकल्प आजमाए, लेकिन अंततः सुप्रीम कोर्ट तक की अपीलें खारिज हो गईं। 2008 के हमलों में राणा ने डेविड हेडली को भारत में आतंकी गतिविधियों के लिए मदद दी थी। अब उससे पाकिस्तान की भूमिका और हमले से पहले भारत में उसकी यात्राओं को लेकर सवाल किए जाएंगे। भारत के लिए यह प्रत्यर्पण आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। एजेंसियों को उम्मीद है कि राणा की गिरफ्तारी से जांच को अहम सुराग मिलेंगे।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





