तांत्रिक की बेरहमी से हत्या, गला रेतकर मारा गया

कुंदरकी, मुरादाबाद। थाना क्षेत्र के गांव हरियाना में शनिवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां तंत्र-मंत्र का कार्य करने वाले 60 वर्षीय गुलाब सिंह सैनी की धारदार हथियारों से निर्मम हत्या कर दी गई। हमलावरों ने उन पर 20 से 25 बार वार किया और गला रेतकर हत्या की। जब यह घटना हुई, वह अपने घर के आंगन में चारपाई पर सो रहे थे। पत्नी बूची पास ही दूसरी चारपाई पर थी। घटना की जानकारी मिलते ही कुंदरकी पुलिस, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह व सीओ बिलारी राजेश कुमार तिवारी ने भी मौके का निरीक्षण किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और बाद में परिजनों को सौंप दिया गया।
पत्नी बूची ने पुलिस को बताया कि हमले के समय वह नींद में थी लेकिन शोर सुनकर जागी तो देखा कि चार लोग उसके पति पर हमला कर रहे थे। उनमें से एक को उसने पहचान लिया—मैनाठेर थाना क्षेत्र के गांव सन्दलपुर निवासी संजीव। शोर मचाने पर चारों आरोपी मौके से फरार हो गए। गांव वालों के इकट्ठा होने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। बूची ने आरोप लगाया कि एक साल पहले संजीव अपनी बहन का इलाज कराने गुलाब सिंह के पास आया था, लेकिन इलाज के दौरान बहन की मृत्यु हो गई। तभी से वह रंजिश पाल रहा था और इसी वजह से उसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर गुलाब सिंह की हत्या की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया।
पुलिस ने बूची की तहरीर पर संजीव सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या की FIR दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
यह वारदात न सिर्फ तंत्र-मंत्र से जुड़ी संवेदनशीलता को उजागर करती है बल्कि ग्रामीण समाज में अब भी गहराई से मौजूद अंधविश्वास और रंजिश की जटिल परतों को भी सामने लाती है। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेकर हर कोण से जांच कर रही है।



