तत्काल टिकट बुकिंग के नियम बदले

अब आधार और OTP से ही होगी बुकिंग
रेलवे प्रशासन ने तत्काल टिकट बुकिंग की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। 1 जुलाई 2025 से आईआरसीटीसी की वेबसाइट या ऐप से केवल आधार ऑथेंटिक यूजर ही तत्काल टिकट बुक कर सकेंगे। इसके बाद 15 जुलाई से आधार आधारित ओटीपी वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया जाएगा।
नई व्यवस्था के तहत आईआरसीटीसी यूजर को टिकट बुक करते समय अपने आधार लिंक मोबाइल पर आने वाला ओटीपी दर्ज करना होगा, तभी टिकट बुक हो पाएगा। यह नियम रेलवे काउंटरों पर भी लागू होगा।
अगर कोई व्यक्ति काउंटर से तत्काल टिकट लेना चाहता है तो उसके मोबाइल पर ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे बताने पर ही टिकट जारी किया जाएगा। इससे फर्जी बुकिंग, दलालों की गतिविधियां और अनैतिक प्रयोगों पर रोक लगाने में मदद मिलेगी।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, यह फैसला यात्रियों की सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है। पहले अक्सर देखा गया था कि तत्काल टिकट दलालों द्वारा कब्जा कर लिए जाते थे, जिससे आम यात्री को परेशानी होती थी।



