राष्ट्रीय

केरल से दोहा जा रही एयर इंडिया फ्लाइट में तकनीकी खराबी, वापसी

निश्चय टाइम्स, डेस्क। एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक और अंतरराष्ट्रीय उड़ान में तकनीकी खराबी सामने आने के बाद बुधवार को विमान को इमरजेंसी में लौटना पड़ा। यह फ्लाइट केरल के कोझिकोड (कालीकट) एयरपोर्ट से दोहा के लिए रवाना हुई थी, लेकिन उड़ान के दो घंटे बाद ही इसे तकनीकी दिक्कतों के चलते वापस कालीकट एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कराना पड़ा। एयर इंडिया एक्सप्रेस की यह फ्लाइट (IX 375) सुबह 9:05 बजे कोझिकोड से दोहा के लिए रवाना हुई थी और लगभग 11:15 बजे तकनीकी खराबी के कारण लौटकर कालीकट एयरपोर्ट पर लैंड की। पायलट ने उड़ान के दौरान एटीसी को तकनीकी गड़बड़ी की जानकारी दी, जिसके बाद आवश्यक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए विमान को सुरक्षित तरीके से वापस लाया गया।

एयर इंडिया का बयान
एयर इंडिया की ओर से बताया गया कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। खराबी की जानकारी मिलते ही वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई और यात्रियों को असुविधा न हो, इसके लिए उन्हें जलपान और अन्य जरूरी सुविधाएं प्रदान की गईं। इसके बाद दूसरा विमान रवाना कर दिया गया।

हाल के अन्य घटनाक्रम
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में एयर इंडिया की उड़ानों में तकनीकी खराबियों की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

  • हैदराबाद से फुकेत जा रही एक फ्लाइट को टेक-ऑफ के 16 मिनट बाद ही लौटना पड़ा।

  • गोवा से इंदौर जा रही फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।

  • कोच्चि से आई एयर इंडिया की फ्लाइट AI 2744 लैंडिंग के दौरान फिसल गई थी।

Related Articles

Back to top button