उत्तर प्रदेश

अवैध अतिक्रमण को तहसीलदार सलेमपुर ने कब्जा मुक्त कराया

संजय मिश्र

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के सलेमपुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत बिंदवलिया के राजस्व गांव नोनिया छापर में सरकारी चकरोड पर किए गए अवैध कब्जे को सलेमपुर तहसीलदार श्रीमती अल्का सिंह ने खाली कराकर सड़क निर्माण कार्य शुरू कराया। इस पहल से ग्रामीणों में खुशी का माहौल बना हुआ है। ग्राम प्रधान महेश्वर मिश्र बबलू ने बताया कि यह सड़क आजादी के बाद से ही स्थानीय काश्तकारों द्वारा अवैध रूप से कब्जाई गई थी।

यह सड़क मलिनी बस्ती को जोड़ने का एकमात्र मार्ग है, जहां सैकड़ों लोग निवास करते हैं। सड़क के निर्माण से न केवल लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी, बल्कि बरसात के पानी और गंदगी की समस्या से भी निजात मिलेगी। ग्राम प्रधान ने कहा कि इस सड़क को बनवाने के लिए आजादी के बाद से कई बार पैमाइश कराई गई थी, लेकिन हर बार किसी न किसी कारण से कार्य पूरा नहीं हो सका। आज इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने से वर्षों से चली आ रही ग्रामीणों की मांग पूरी हो रही है। इस सड़क निर्माण कार्य को लेकर गांव के लोगों में हर्ष का माहौल है। ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन और ग्राम प्रधान का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह कार्य जनहित में बहुत आवश्यक था। अब इस मार्ग से लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और विकास कार्यों को गति मिलेगी।

Related Articles

Back to top button