विश्वनाथ मंदिर में नियम तोड़कर तेज प्रताप ने बनाई रील

वाराणसी – राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार मामला धार्मिक आस्था और नियमों से जुड़ा है। काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रतिबंधित क्षेत्र में मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने को लेकर तेज प्रताप पर सवाल उठने लगे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, तेज प्रताप यादव 12 जून को वाराणसी पहुंचे थे और उसी दिन उन्होंने विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए। अगले दिन यानी 13 जून को उन्होंने 52 सेकंड का एक वीडियो अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर पोस्ट किया, जिसमें वे मंदिर के उस क्षेत्र में नजर आ रहे हैं जहां कैमरा और मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर सख्त प्रतिबंध है।
वीडियो के वायरल होते ही मंदिर प्रशासन में हड़कंप मच गया। काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मंदिर के गर्भगृह और विशेष प्रतिबंधित क्षेत्रों में फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी पूरी तरह निषिद्ध है। जांच के साथ ही ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों और एजेंसियों की भूमिका की समीक्षा भी शुरू कर दी गई है।
गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव हाल ही में राजद से निष्कासित किए गए थे और लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। अब धार्मिक स्थल पर नियम तोड़ने का यह मामला उनके लिए नई मुश्किलें खड़ी कर सकता है। मंदिर प्रशासन ने चेतावनी दी है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


