
पटना। बिहार विधानसभा चुनावों में हार और लगातार चल रहे पारिवारिक विवादों के बीच RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार मामला उनके पटना स्थित प्राइवेट घर के बिजली बिल को लेकर है, जो पिछले तीन साल से जमा नहीं किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तेज प्रताप के इस घर का आखिरी बिजली बिल जुलाई 2022 में भरा गया था। इसके बाद से बकाया लगातार बढ़ता रहा, जो अब जुर्माने सहित 3.61 लाख रुपये तक पहुंच गया है। बिजली विभाग के रिकॉर्ड में यह भी सामने आया है कि तेज प्रताप के नाम पर एक और बिजली कनेक्शन भी दर्ज है, जिसका बकाया जुर्माने सहित 3,24,974 रुपये बताया जा रहा है। वर्तमान में तेज प्रताप सरकारी आवास में रह रहे हैं, लेकिन उनके निजी घरों पर लंबे समय से बिजली बिल जमा न होने ने राजनीतिक माहौल गर्म कर दिया है। यह सवाल उठ रहे हैं कि जब सरकार ने अधिक बकाया से बचने के लिए प्रीपेड मीटर लागू किए हैं, तो तेज प्रताप अभी भी पोस्टपेड मीटर का उपयोग कैसे कर रहे हैं।
नियमों के मुताबिक, यदि किसी पोस्टपेड कनेक्शन का बकाया 25,000 रुपये से अधिक हो जाए, तो उसे तुरंत डीएक्टिवेट कर दिया जाना चाहिए। बावजूद इसके, तेज प्रताप के कनेक्शन पर 3 लाख रुपये से अधिक बकाया होने पर भी अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की है। इसी वजह से यह मामला अब राजनीतिक विवाद का केंद्र बन गया है।



