बिहार

तेजस्वी यादव का दावा- वोटर लिस्ट में नहीं है मेरा नाम

राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने शनिवार को एक सनसनीखेज दावा किया कि बिहार के ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में उनका नाम नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्होंने गहन पुनरीक्षण अभियान (Special Summary Revision – SSR) के दौरान गणना फॉर्म भरा था, बावजूद इसके उनका नाम ड्राफ्ट में नहीं है।

पटना में मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा,

“मैंने जब ECI पोर्टल पर अपना EPIC नंबर RAB2916120 डालकर सर्च किया तो ‘No Records Found’ दिखा। अब मैं आगामी विधानसभा चुनाव कैसे लड़ूंगा?”

तेजस्वी यादव के इस दावे के तुरंत बाद चुनाव आयोग ने फैक्ट चेक जारी करते हुए स्पष्ट किया कि उनका नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में शामिल है। आयोग ने वोटर लिस्ट की कॉपी भी सार्वजनिक की, जिसमें तेजस्वी यादव की फोटो, नाम, पिता का नाम, उम्र, और मकान संख्या स्पष्ट दर्ज हैं।

चुनाव आयोग ने यह भी बताया कि तेजस्वी यादव का सही EPIC नंबर RAB0456228 है, न कि जो उन्होंने सार्वजनिक रूप से बताया। सूची के अनुसार, तेजस्वी का नाम सीरियल नंबर 416 पर दर्ज है

आयोग ने कहा:

“हमने सारी जानकारी सार्वजनिक कर दी है और तेजस्वी यादव से आग्रह करते हैं कि वे ध्यान से अपनी प्रविष्टि जांचें। किसी भी भ्रम की स्थिति में निर्वाचन कार्यालय से संपर्क करें।”

Related Articles

Back to top button