- तेजस्वी की हत्या की चार बार कोशिश का राबड़ी देवी ने लगाया आरोप, जेडीयू-बीजेपी को ठहराया जिम्मेदार
पटना ब्यूरो
पटना। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता राबड़ी देवी ने शुक्रवार को सनसनीखेज बयान देते हुए दावा किया कि उनके बेटे और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की हत्या की चार बार कोशिश की जा चुकी है। उन्होंने सीधे तौर पर जेडीयू और बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, “तेजस्वी की जान को खतरा है। जेडीयू और बीजेपी के अलावा और कौन साजिश रच सकता है?”
यह बयान उन्होंने बिहार विधानसभा के बाहर मीडिया से बातचीत के दौरान दिया। राबड़ी देवी ने कहा कि विधानसभा के भीतर तेजस्वी यादव को नुकसान पहुँचाने की साजिश चल रही है। उन्होंने कहा, “चुनाव नजदीक हैं और सत्ता पक्ष तेजस्वी से घबराया हुआ है। इसलिए लगातार साजिशें हो रही हैं।”
गौरतलब है कि सप्ताह की शुरुआत में बिहार विधानसभा में विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Summary Revision) को लेकर तेजस्वी यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच तीखी बहस हुई थी। बहस के दौरान स्थिति इतनी बिगड़ गई कि विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव को सदन की कार्यवाही को महज 30 मिनट बाद ही दोपहर 2 बजे तक स्थगित करना पड़ा।
विपक्ष के कई सदस्य काली टी-शर्ट पहनकर विरोध में शामिल हुए थे। अध्यक्ष ने विपक्ष को बोलने की अनुमति देते हुए अपील की कि “आज सदन में अनुशासन बना रहे।” उन्होंने यह भी कहा कि मंगलवार की घटनाओं में कुछ कर्मचारी घायल हुए थे और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए।
अपने बयान में तेजस्वी यादव ने कहा, “हम विशेष गहन पुनरीक्षण के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली आपत्तिजनक है। जब चुनाव सिर पर हैं, तो इतनी देर से यह कवायद क्यों?” राबड़ी देवी के इस बयान से बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है। अब देखना यह होगा कि जेडीयू और बीजेपी इन आरोपों पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।
