कानपुर। पहाड़ों पर हो रही भारी बर्फबारी और पछुआ हवाओं के चलते उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाकों में तापमान में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है। गुरुवार को कानपुर में न्यूनतम तापमान गिरकर 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो बुधवार को 10 डिग्री सेल्सियस था। अचानक हुई इस गिरावट ने ठंड को तीखा बना दिया और लोग सिहर उठे।