निश्चय टाइम्स, डेस्क। मणिपुर में एक बार फिर हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। उग्रवादी मैतेई संगठन ‘अरमबाई टेंगोल’ के एक शीर्ष नेता और उसके चार साथियों की गिरफ्तारी के बाद राज्य के कई हिस्सों में विरोध-प्रदर्शन भड़क उठे। हालात को काबू में लाने के लिए प्रशासन ने कर्फ्यू लागू कर दिया है और पांच जिलों में इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह बंद कर दी गई हैं। सरकारी आदेश के मुताबिक इंफाल वेस्ट, इंफाल ईस्ट, थौबल, काकचिंग और विष्णुपुर जिलों में अगले पांच दिनों तक मोबाइल इंटरनेट, सोशल मीडिया, वीपीएन और डोंगल जैसी सेवाएं बंद रहेंगी। साथ ही, इन क्षेत्रों में ज्यादा लोगों के जुटने पर भी रोक लगा दी गई है।
राज्य सरकार ने यह कदम सोशल मीडिया के जरिए अफवाहों और भड़काऊ संदेशों के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से उठाया है। प्रशासन को आशंका है कि इससे सांप्रदायिक तनाव भड़क सकता है, जिससे जनहानि और संपत्ति को नुकसान हो सकता है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। पुलिस और सुरक्षाबल संवेदनशील इलाकों में तैनात हैं और हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
