उत्तर प्रदेश

बारिश में नशेबाज पिकअप ड्राइवर का आतंक

लखनऊ के थाना नाका क्षेत्र के राजेंद्र नगर 9वीं स्ट्रीट में बारिश के दौरान एक नशेबाज पिकअप ड्राइवर ने हंगामा मचा दिया। बंद रास्ते में तेज रफ्तार से पिकअप घुसाने के बाद उसने बैक करते समय इंडिया वॉयस न्यूज चैनल के वरिष्ठ संवाददाता पुनीत मोहन की घर के बाहर खड़ी होंडा अमेज कार में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

स्थानीय लोगों के अनुसार, यह सड़क आमतौर पर बच्चों के खेलने और बुजुर्गों के टहलने के लिए सुरक्षित मानी जाती है, क्योंकि यह आगे से बंद रहती है। बारिश के चलते पानी भरने और सड़क पर सन्नाटा होने से बड़ा हादसा टल गया।

टक्कर की आवाज सुनकर लोग बाहर आए और ड्राइवर को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उसने पिकअप को तेज गति से भीड़ की ओर दौड़ाते हुए बैक किया और मौके से भाग निकला।
इंस्पेक्टर नाका ने बताया कि चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button