उत्तर प्रदेशक्राइम

सड़क पर Thar चालक का आतंक: छात्र का पैर कुचला, भागते हुए बिजली का खंभा तोड़ा

सीकर जिले के पिपराली रोड पर थार चालक की लापरवाही ने कोचिंग जा रहे एक छात्र को गंभीर चोट पहुंचाई। 7 जनवरी की दोपहर एक तेज रफ्तार थार (नंबर HR 26 FQ 6796) ने पीछे से आकर छात्र अंकित (पुत्र बलवान) को टक्कर मारी, जिससे उसका पैर गाड़ी के पहिए के नीचे आ गया। गाड़ी को पीछे करने पर छात्र का पैर निकाला गया, लेकिन चालक वहां से भागने लगा और एक बिजली खंभे को टक्कर मारकर गिरा दिया।
CCTV में कैद हुई घटना
घटना का पूरा वीडियो पास के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि टक्कर मारने के बाद चालक ने तेजी से गाड़ी भगाई और रैंप पर चढ़ाते हुए बिजली पोल को टक्कर मारी। इससे इलाके में करीब 8 घंटे तक बिजली बाधित रही।
बिजली सप्लाई ठप
लाइनमैन राकेश के अनुसार, टूटे खंभे की जगह रात 9:15 बजे नया पोल लगाया गया, जिसके बाद बिजली बहाल की जा सकी। इस दौरान 35-40 घरों और कोचिंग सेंटर की बिजली सप्लाई प्रभावित रही।
शिकायत दर्ज, पुलिस की कार्रवाई
मैट्रिक्स कोचिंग के डायरेक्टर वीरेंद्र ढाका ने उद्योग नगर थाने में थार चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस गाड़ी के नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।
नाबालिगों को रेंट पर गाड़ी देने का मुद्दा
सीकर में गाड़ियां किराए पर देने वाले कई केंद्र हैं, जो पैसों के लालच में नाबालिगों को वाहन उपलब्ध कराते हैं। इससे पहले भी ऐसे कई हादसे हो चुके हैं, जिनमें किराए की गाड़ियों का दुरुपयोग किया गया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है, और आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया गया है।

Related Articles

Back to top button