जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के मशहूर पर्यटन स्थल पहलगाम में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ। इस हमले में आतंकियों ने एक टूरिस्ट व्हीकल को निशाना बनाया, जिसमें 1 पर्यटक की मौत हो गई और 8 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। हमले की सूचना मिलते ही सुरक्षाबल घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे इलाके को घेर लिया। सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है, ताकि हमलावरों को पकड़ने या उन्हें ढेर करने की कार्रवाई की जा सके। मौके पर आर्मी, CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान मोर्चा संभाले हुए हैं।
इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बातचीत की और तुरंत स्थिति की समीक्षा की। पीएम मोदी ने अमित शाह को सभी आवश्यक कदम उठाने और हालात पर बारीकी से नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, उन्होंने गृह मंत्री से घटनास्थल का दौरा करने को भी कहा है।
इसके बाद अमित शाह ने तुरंत आपात बैठक बुलाई, जिसमें गृह सचिव, इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) प्रमुख, CRPF डीजी, जम्मू-कश्मीर डीजीपी और सेना के कई अधिकारी शामिल हुए। कुछ अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस बैठक में हिस्सा लिया। हमले की रणनीति और सुरक्षा इंतजामों को लेकर गंभीर मंथन किया गया।
इस आतंकी हमले ने फिर से कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर सरकार पर दबाव बढ़ा है, क्योंकि यह घटना पीक टूरिज़्म सीज़न के दौरान हुई है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.