भूख हड़ताल पर उतरेंगे TET पास शिक्षामित्र

भूखे रहकर मुख्यमंत्री से गुहार लगाएंगे TET पास शिक्षामित्र बोले – सुनिए हमारी पुकार मुख्यमंत्री जी
लखनऊ – पिछले 18 दिनों से लखनऊ के इको गार्डन में शांतिपूर्ण धरना दे रहे टीईटी और सीटेट पास शिक्षामित्रों ने अब भूख हड़ताल का ऐलान कर दिया है। आंदोलन के 19वें दिन शनिवार को सभी शिक्षामित्र एक दिन का उपवास रखकर मुख्यमंत्री से मिलने की मांग करेंगे। प्रदेशभर से जुटे सैकड़ों शिक्षामित्रों ने अपनी 25 वर्षों की सेवा को याद करते हुए सरकार से मांग की है कि योग्यता के आधार पर उन्हें सहायक अध्यापक के पद पर नियमित किया जाए।
प्रदेश अध्यक्ष गुड्डू सिंह ने कहा, “अब हमारी पुकार अनसुनी न की जाए। ‘भूखा शिक्षामित्र लगाये गुहार’ अभियान के तहत मुख्यमंत्री से मिलने की कोशिश की जाएगी। हमें रोटी और इज्जत दोनों चाहिए।”
संघ के प्रदेश अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव ने उत्तराखंड सरकार का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां TET पास शिक्षामित्रों को नियमित सहायक अध्यापक बनाया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार को भी उत्तराखंड मॉडल अपनाना चाहिए।
प्रदेश उपाध्यक्ष मीरा मिश्रा ने सवाल उठाया, “हमें TET और CTET की पात्रता क्यों पूरी करवाई गई, जब हमें एक मजदूर से भी कम मानदेय दिया जा रहा है?”
महामंत्री मुनरा देवी ने मांग की कि सरकार शिक्षामित्रों का नियमितीकरण कर न्याय करे। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने जल्द फैसला नहीं लिया तो आंदोलन और तेज होगा।



