संजय मिश्र
निश्चय टाइम्स देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक युवक की अज्ञात कारणों से आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है, जहां पिपरा चंद्रभान के देवरार टोला गांव के निवासी 21 वर्षीय राजन गिरी पुत्र कन्हैया गिरी का शव फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।युवक की मौत बाद घर में मातम पसरा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, राजन के कमरे का फाटक काफी देर तक नहीं खुला, तो घर वालों को अनहोनी की आशंका हुई। जिसके बाद परिजनों ने काफी देर तक आवाज लगाई और फाटक को पीटा,लेकिन अंदर से कोई हलचल नहीं आई तो परिजनों ने फाटक को तोड़ कर कमरे के अंदर दाखिल हुए , भीतर का नजारा देखते ही घर वालों के होश उड़ गए।राजन गिरी का शव उसके कमरे में फंदे से लटक रहा था। इसकी सूचना पुलिस को किसी ने दी।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। कोतवाल डी के सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या से जुड़ा लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है और जांच के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
