प्रदूषण मुक्त परिवहन की दिशा में बड़ा कदम
नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से यात्रियों की सुविधा के लिए जल्द ही हाइड्रोजन बसें शुरू की जाएँगी। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने मंगलवार को इस परियोजना की घोषणा की। यह पहली बार होगा जब राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में सार्वजनिक परिवहन के रूप में हाइड्रोजन-ईंधन वाली बसें चलेंगी। YEIDA अधिकारियों के अनुसार, इन बसों से धुआँ या प्रदूषण नहीं निकलेगा, जिससे यह परियोजना पर्यावरण के अनुकूल परिवहन का उदाहरण बनेगी। नोएडा हवाई अड्डे के शुभारंभ के साथ ही हाइड्रोजन बसें यात्रियों की सुविधा के लिए समर्पित की जाएँगी। ये बसें नोएडा, ग्रेटर नोएडा और एयरपोर्ट के बीच संचालित होंगी।
तीन साल के पायलट प्रोजेक्ट के तहत चार 45-सीटर लग्जरी एसी बसें चलाई जाएँगी। इस योजना में YEIDA और NTPC की संयुक्त भूमिका होगी — YEIDA ड्राइवर और कंडक्टर मुहैया कराएगा, जबकि NTPC हाइड्रोजन उत्पादन, ईंधन भरने और रखरखाव की ज़िम्मेदारी संभालेगा।





