उत्तर प्रदेशवाराणसी

BHU की शोध छात्रा नाजुक भसीन की मृत्यु दुखद: RLD छात्र सभा

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की शोध छात्रा नाजुक भसीन की आकस्मिक मृत्यु अत्यंत दुखद एवं विचलित करने वाली घटना है – RLD छात्र सभा

निश्चय टाइम्स, लखनऊ। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की छात्रा नाजुक भसीन की पीएचडी शोध के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में हुई असामयिक मृत्यु ने सम्पूर्ण छात्र समाज को झकझोर कर रख दिया है। राष्ट्रीय लोकदल छात्र सभा इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त करती है और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती है। RLD छात्र सभा मानती है कि यह केवल एक व्यक्तिगत त्रासदी नहीं है, बल्कि विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही, अव्यवस्था और चिकित्सा सुविधाओं की भारी कमी का परिणाम है। यह घटना बताती है कि BHU जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में भी विद्यार्थियों की शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर प्रशासन गंभीर नहीं है।
प्रदेश अध्यक्ष अमन पांडेय ने कहा –”यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि विश्वविद्यालय परिसर में स्वास्थ्य सेवाओं का स्तर इतना निम्न है कि एक पीड़ित छात्रा को समय रहते समुचित उपचार नहीं मिल सका। यह एक व्यवस्थागत विफलता है, और हम मांग करते हैं कि विश्वविद्यालय प्रशासन, चिकित्सा तंत्र एवं छात्र कल्याण विभाग की जिम्मेदारियों की गहन जांच हो।”


हमारी प्रमुख मांगें इस प्रकार हैं:
शोध छात्रा नाजुक भसीन की मृत्यु की न्यायिक जांच कराई जाए ताकि सच्चाई सामने आ सके और दोषियों की जवाबदेही तय हो।
विश्वविद्यालय परिसर में 24×7 स्वास्थ्य सुविधा, ऐम्बुलेंस, औषधालय एवं मानसिक परामर्श केंद्र की व्यवस्था की जाए।
छात्रावासों व विभागों में समय-समय पर हेल्थ और वेलनेस कैम्प आयोजित किए जाएं।
छात्र प्रतिनिधियों की संलिप्तता से स्वस्थ्य और सुरक्षा निगरानी समिति बनाई जाए जो छात्रों से जुड़े मसलों पर निगरानी रखे।
पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता एवं छात्रा के शोध कार्य को मान्यता के साथ समापन का सम्मानजनक प्रावधान किया जाए।
RLD छात्र सभा यह मांग करती है कि विश्वविद्यालय प्रशासन इस घटना को गंभीरता से लेकर त्वरित व प्रभावी कदम उठाए। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि भविष्य में कोई छात्र या छात्रा ऐसी परिस्थितियों का शिकार न हो। RLD छात्र सभा परिवार दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता है और उनके परिवार के साथ इस दुखद घड़ी में खड़ा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button