Parliament monsoon सद में मानसून सत्र की शुरुआत नीट पेपर लीक मामले के साथ हुई है। इस मुद्दे पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पेपर लीक मामले के साफ सबूत सामने नहीं आए हैं। इसपर विपक्षी नेतओं ने हंगामा शुरू कर दिया। राहुल गांधी ने कहा कि परीक्षा व्यवस्था में गड़बड़ी हुई है। पेपर लीक गंभीर मुद्दा है। ये सिर्फ नीट नहीं, बल्कि सभी परीक्षाओं पर सवाल है।” राहुल गांधी के बयान पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुझे किसी से सार्टिफिकेट नहीं चाहिए।
आज पुरे सदन में paper leak का मामला गरमाया रहा और शिक्षा मंत्री इस सफाई देते हुए दिखे
नीट पेपर लीक मामले को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई और हंगामा बढ़ता रहा
पेपर लीक का जो मामला है वह पुरे भारत के लिए चिंता और चर्चा का विषय बना हुआ है
देखते है सरकार क्या फैसला लेती है और आगे विपक्ष इस मुदे को कैसे देखती है
NEET-UG में कुछ चुनिंदा सेंटरों के नहीं बल्कि पूरे देश के छात्र सफल हुए

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.