निश्चय टाइम्स, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में सोमवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। महानगर स्थित भाऊराव देवरस (बीआरडी) अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदकर एक बुजुर्ग मरीज ने जान दे दी। जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान सुखदेव सिंह (83), निवासी पुराना महानगर, के रूप में हुई है। परिजनों और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सुखदेव सिंह इलाज के लिए बीआरडी अस्पताल पहुंचे थे। ओपीडी में पर्चा बनवाने के दौरान जब उन्होंने कर्मचारी से मदद मांगी तो उनसे कहा गया कि पंजीकरण के लिए आभा ऐप मोबाइल पर डाउनलोड करना होगा। इस पर बुजुर्ग ने जवाब दिया कि उनके पास एंड्रॉइड फोन नहीं है। कुछ ही देर बाद वे लाइन से बाहर निकल गए। करीब दोपहर 1 बजे अस्पताल के पिछले हिस्से से अचानक गिरने की जोरदार आवाज आई। मौके पर पहुंचे लोगों ने देखा कि सुखदेव सिंह खून से लथपथ पड़े हैं। तुरंत उन्हें अस्पताल की इमरजेंसी में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल प्रशासन ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह साफ नहीं हो सका है कि बुजुर्ग अस्पताल की मुख्य सीढ़ियों से या अर्बन हेल्थ पोस्ट सेंटर की ओर से छत पर पहुंचे थे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और पर्चा काउंटर के कर्मचारियों से पूछताछ भी की जा रही है।





