उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस के शुभ दिन पर Antas Mall, Gomti Nagar में एग्ज़िबिशन का आयोजन हुआ | इस एग्ज़िबिशन की खास बात ये रही की यहाँ कोई भी स्टाल चार्ज नहीं था यानि की इस एग्ज़िबिशन में जितने लोगों ने अपने स्टॉल लगाए वो सब फ्री ऑफ़ कॉस्ट थे और यही सबसे बड़ा कारण था इस एग्ज़िबिशन के खास होने का |

इस एक्सहिबिशन का मुख्य उद्देश्य आर्गेनिक और इकोफ्रैंडली प्रोडक्ट्स से लखनऊ की जनता को रूबरू करना था | यहां पर कई महिलाओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया | यहाँ हमें कई प्रकार के नए ब्रांड्स के बारे मे पता चला और साथ ही विभिन्न तरह के क्लोदिंग ,ज्वेलरी, होम डेकोरेशन, खाद्य पदार्थ कॉर्नर ने इस एग्ज़िबिशन की रौनक में चार चाँद लगाए |

वही Antas Mall की संस्थापक पूजा अग्रवाल ने निश्चय टाइम की टीम से साक्षात्कार के दौरान ये बताया की उनका मुख्य उद्देश्य लोगो को Antas Mall के बारे में बताने का था | 15 अगस्त को जहाँ ज्यादातर लोगों की छुट्टी होती है इसीलिए पूजा अग्रवाल ने ये दिन चुना ,एग्ज़िबिशन के लिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस एक्सहिबिशन का आनंद ले सके |


इस एग्ज़िबिशन के सहायक के रूप में अपर्णा मिश्रा ( फाउंडर ऑफ़ वीमेनशाइन मैगज़ीन ) , उमा शंकर ( फाउंडर ऑफ़ BCL ) ,मणि दुबे ( फाउंडर ऑफ वॉक्स स्टूडियो ) भी मोजूद रहे |
								
															
			
			




