गोंडा

बेटे को बचाने आए पिता की बेरहमी से हत्या, अंधी मां और अपंग पत्नी की गुहार भी न सुन पाए दरिंदे

गोंडा, उत्तर प्रदेश: करनैलगंज क्षेत्र के एक गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 10 साल के बच्चे को परेशान करने से रोकने पर कुछ युवकों ने उसके पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी। दिलीप कुमार (37) अपने बेटे रमन (10) को बचाने पहुंचे थे, लेकिन आरोपियों ने उन पर बेरहमी से हमला कर दिया। दिलीप की अंधी मां और दिव्यांग पत्नी गिड़गिड़ाती रहीं, लेकिन दरिंदों ने उनकी एक ना सुनी।
घटना सुबह 10:30 बजे के करीब हुई जब गांव के ही अंकित, प्रदीप और राकेश नामक युवकों ने दिलीप के घर आकर उनके बेटे को जबरन “पापा” बोलने को मजबूर किया। जब दिलीप ने इसका विरोध किया तो वे उनसे उलझ पड़े। आरोपियों ने फोन कर तीन और साथियों को बुलाया और फिर दिलीप को बांस, बल्ली और डंडों से तब तक पीटा जब तक वे अधमरे नहीं हो गए।
आसपास के लोग जब तक पहुंचे, तब तक दिलीप बेहोश हो चुके थे। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक की मां मुन्नी देवी की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

Related Articles

Back to top button