सोशल मीडिया पर असलहों के साथ भौकाल बाजी भारी पड़ी

संजय मिश्र
निश्चय टाइम्स देवरिया।उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के लार थानाक्षेत्र में दो युवकों को सोशल मीडिया पर असलहों के साथ रील बनाना महंगा पड़ गया।दोनों युवक अपने पिता के लाइसेंसी असलहों से रंग जमा, भौकालबाजी दिखा रहे थे।पुलिस ने दोनों भौकाल बाज युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दरअसल, साजन यादव नामक सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंट्राग्रामऔर फेसबुक अकाउंट से एक वीडियो वायरल किया गया था। वीडियो में युवक लाइसेंसी असलहों के साथ रील बनाते सोशल मीडिया पर दिखाई देते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने यह कार्रवाई इंटरनेट पर वायरल हो रही एक वीडियो के आधार पर की गई है।
शिकायत मिलने पर लार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वीडियो और फोटो सत्यता की जांच की। जांच में यह बात सामने आई कि वीडियो सजन यादव ने बनाया था।साजन यादव लार पिपरा चौराहा, वार्ड नंबर-2 का निवासी है।जिसने अपने पिता रामसुंदर यादव की लाइसेंसी रिवॉल्वर का इस्तेमाल किया था।वही उसका दोस्त विकास यादव चुरिया नदौली, थाना लार का निवासी है।जिसने अपने पिता हेमनारायण यादव की लाइसेंसी बंदूक का इस्तेमाल किया था।
पुलिस ने इस तरह सोशल मीडिया पर असलहों के खुलेआम प्रदर्शन पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है। लाइसेंसी असलहों को थाने में जमा करा लिया गया हैं और उनके निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उपनिरीक्षक संकल्प सिंह राठौड़ की टीम ने सफलता पूर्वक दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।सीओ सलेमपुर दीपक शुक्ल ने बताया कि दोनों युवक ने अपने पिता के लाइसेंसी असलहों के साथ रील बना कर सोशल मीडिया पर वायरल किया था। उन्हें गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।


