[the_ad id="4133"]
Home » अंतरराष्ट्रीय » कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग ऑस्कर अवॉर्ड तक पहुंची, रद्द होगी सेरेमनी !

कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग ऑस्कर अवॉर्ड तक पहुंची, रद्द होगी सेरेमनी !

नई दिल्ली। कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग का असर अब हॉलीवुड की सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड सेरेमनी, ऑस्कर अवॉर्ड्स पर भी पड़ा है। फिल्म जगत की सबसे बड़ी ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी 3 मार्च को कैलिफोर्निया के लॉस एंजिलिस में होने वाली है। हालांकि अब ये सेरेमनी कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आज से हुई तबाही के चलते रद्द होने की कगार पर है। रिपोट्र्स की मानें तो एकेडमी की कमेटी इस साल अवॉर्ड सेरेमनी रद्द करने का विचार कर रही है। अगर ये फैसला लिया जाता है तो ऑस्कर के इतिहास में पहली बार सेरेमनी रद्द होगी।

हाल ही में आई सन की रिपोर्ट के अनुसार, कैलिफोर्निया में लगी आग से कई लोगों को नुकसान हुआ है। ऐसे में एकेडमी नहीं चाहती कि समाज में ये मैसेज जाए कि तबाही के बीच एकेडमी सेलिब्रेशन कर रही है। टॉम हैंक्स, एमा स्टोन, मैरिल स्ट्रीप और स्टीवन स्पीलबर्ग के नेतृत्व में बनी ऑफिशियल एकेडमी अवॉर्ड कमेटी सिचुएशन में बारीकी से नजर रख रही है।

कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग से उत्पन्न होने वाली धुंआ और प्रदूषण की वजह से लॉस एंजिल्स और आसपास के क्षेत्रों में स्वास्थ्य संकट पैदा हो गया है। इससे कई सार्वजनिक कार्यक्रमों, खासकर जो बाहर आयोजित किए जाने थे, उन्हें या तो रद्द कर दिया गया है या फिर उनके आयोजन में समय बदलाव किया गया है। अब खबरें आ रही हैं कि 2025 के ऑस्कर अवॉर्ड्स की समारोह पर भी इसका असर पड़ सकता है। इस बारे में हॉलीवुड के आयोजकों का कहना है कि यदि स्थिति और बिगड़ती है, तो इस साल के ऑस्कर अवॉर्ड्स समारोह को रद्द किया जा सकता है या फिर इसे किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट किया जा सकता है।

वहीं दूसरी तरफ हॉलीवुड रिपोर्टर न्यूज के अनुसार, ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी अपनी तय तारीख पर ही होगी। रिपोर्ट में एकेडमी के सीनियर ऑफिसर के हवाले से लिखा गया है कि ऑस्कर 2025 को रद्द किए जाने की खबरें अफवाह हैं। न ही ऐसी कोई कमेटी बनाई गई है, न ही इस पर विचार हो रहा है। हालांकि ऑस्कर नॉमिनेशन की तारीख को बढ़ा दिया गया है, साथ ही ऑस्कर नॉमिनीज की लंच सेरेमनी को रद्द किया गया है। वहीं साइंटिफिक और टेक्नीकल अवॉर्ड भी इस साल नहीं होंगे।

ऑस्कर अवॉर्ड्स का आयोजन हॉलीवुड के एक प्रमुख स्थल, डॉलीवुड थिएटर में होता है, जो जंगलों के करीब स्थित है। आग के बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए आयोजकों ने पहले ही इस साल की सेरेमनी के लिए वैकल्पिक योजनाएं तैयार करनी शुरू कर दी हैं। हालांकि, फिलहाल इस मामले में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

विशेषज्ञों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन और बढ़ते तापमान के कारण ऐसे प्राकृतिक आपदाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिनका सीधा प्रभाव दुनिया भर के बड़े आयोजनों पर पड़ रहा है। इस बार की ऑस्कर सेरेमनी में भी प्राकृतिक आपदाओं को ध्यान में रखते हुए नए सुरक्षा प्रोटोकॉल और बदलाव किए जा सकते हैं।

कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग ने न सिर्फ राज्य के लोगों की जिंदगी को प्रभावित किया है, बल्कि इसका असर विश्वभर में हो रहे महत्वपूर्ण आयोजनों पर भी पड़ रहा है।

Admin Desk
Author: Admin Desk

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com