श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब
निश्चय टाइम्स, डेस्क। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित विश्वप्रसिद्ध नीम करौली बाबा के आश्रम कैंची धाम में आज स्थापना दिवस की भव्य धूम है। रविवार सुबह से ही आश्रम परिसर में भक्तों का भारी सैलाब उमड़ पड़ा। भक्तगण बाबा को हनुमानजी का अवतार मानते हैं और हर साल जून महीने में होने वाले इस पर्व का बेसब्री से इंतजार करते हैं। कैंची धाम अब श्रद्धा और आस्था का अद्भुत केंद्र बन गया है। यहां हर साल देश-विदेश से हज़ारों लोग दर्शन करने और आध्यात्मिक शांति पाने आते हैं। बाबा का संदेश हमेशा यही रहा कि जरूरतमंद की मदद करना ही सच्ची भक्ति है। उनका जीवन करुणा, प्रेम और सेवा का प्रतीक था, जो आज भी हर भक्त के दिल को छूता है। ऐसी मान्यता है कि नीम करोली बाबा के दर्शन करने कोई भी नहीं चला जाता है। जिसको बाबा बुलाते हैं वही दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त करता है।

इस पावन अवसर पर सुबह पांच बजे से श्रद्धालुओं को मालपुए का प्रसाद वितरित किया गया। रिमझिम बारिश के बीच श्रद्धालु “बाबा नीम करौली महाराज की जय” के जयकारों के साथ श्रद्धा और भक्ति में डूबे नजर आए। दो किलोमीटर तक श्रद्धालुओं की कतारें मंदिर तक पहुंचने के लिए लगी रहीं। नीम करौली बाबा, जिन्हें नीब करौरी बाबा के नाम से भी जाना जाता है, के दर्शन के लिए देश-विदेश से हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु कैंची धाम पहुंचते हैं। इस बार भक्तों की भारी संख्या को देखते हुए प्रसाद वितरण का समय बढ़ा दिया गया है।

एडीएम विवेक राय ने बताया कि आमतौर पर मालपुए का प्रसाद सिर्फ 15 जून को दिया जाता है, लेकिन इस बार 16 और 17 जून को भी प्रसाद वितरित किया जाएगा, ताकि कोई भी श्रद्धालु वंचित न रह जाए। श्रद्धा, भक्ति और सेवा का यह आयोजन पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार कर रहा है।





