उत्तर प्रदेशलखनऊ

लखनऊ में चोरी की वारदातें बढ़ीं

* डॉक्टर के बाद अब कर्नल और मेजर के घरों को चोरों ने बनाया निशाना

* बाहर गए अफसरों के घरों से लाखों की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

लखनऊ। राजधानी में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। पीजीआई क्षेत्र में डॉक्टर के घर चोरी की गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं थी कि अब चोरों ने सेना के अधिकारियों को निशाना बना डाला। कर्नल हरि कुमार और मेजर देवाशीष मोहन के सूने घरों से चोरों ने लाखों के जेवरात और नकदी पार कर दी।
कर्नल हरि कुमार, जो मूल रूप से देवरिया के निवासी हैं और बेस अस्पताल लखनऊ में तैनात हैं, 15 जून से 14 जुलाई तक परिवार सहित छुट्टियों पर बाहर गए थे। शुक्रवार शाम उनके आवास पर कार्यरत माली सुनील रावत ने फोन कर बताया कि घर और कमरों के ताले टूटे हुए हैं। सोमवार सुबह लौटे कर्नल को अलमारी के लॉकर टूटे मिले। लाखों रुपये के जेवर और नकदी गायब थी। इसी तरह पड़ोसी मेजर देवाशीष मोहन, जो 9 जून से 14 जुलाई तक छुट्टी पर थे, उनके आवास से भी चोरी हुई है। उन्हें घटना की जानकारी सहायक राइफलमैन दिल बहादुर प्रधान ने दी।
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखा है कि चोरी की वारदात 10 जुलाई की रात को अंजाम दी गई। इंस्पेक्टर सुभाष सरोज ने बताया कि दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है। इन वारदातों ने राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Related Articles

Back to top button