सुहागरात के सपने देखता रह गया दूल्हा, ‘लुटेरी दुल्हन’ ने उड़ाए जेवर और नकदी

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक युवक की शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब सुहागरात से पहले ही उसकी नई-नवेली दुल्हन नकदी और जेवर लेकर फरार हो गई। मामले की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि यह सिर्फ एक धोखाधड़ी नहीं, बल्कि एक ‘लुटेरी दुल्हन’ गैंग की सुनियोजित साजिश थी। शहर कोतवाली पुलिस ने इस गिरोह की तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी अब भी फरार है।
ऐसे फंसा दूल्हा गैंग के जाल में
हरदोई के सांडी मोहल्ला नवाबगंज निवासी नीरज गुप्ता को शादी का प्रस्ताव प्रमोद नामक व्यक्ति ने दिया। प्रमोद ने पूजा नामक युवती को अपनी पौत्री बताकर रिश्ता तय कराया। नीरज ने जैसे ही शादी के लिए हामी भरी, तुरंत कोर्ट मैरिज की प्रक्रिया शुरू हुई। कोर्ट जाते समय पूजा को नीरज ने जेवर पहना दिए। लेकिन जेवर और नकदी लेकर पूजा और प्रमोद मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने तीन महिलाओं को दबोचा
नीरज ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन महिलाओं—पूजा उर्फ सोनम, आशा उर्फ गुड्डी, और सुनीता को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से दो जोड़ी पायल, एक जोड़ी कुंडल, एक नथनी और 2750 रुपये नकद बरामद हुए। चौथा आरोपी प्रमोद अब भी फरार है।
गिरोह का तरीका साफ हुआ
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह गैंग अविवाहित या अकेले पुरुषों को टारगेट करता था। रिश्ते के नाम पर धोखाधड़ी कर जेवर-नकदी लेकर फरार हो जाता था। शहर कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है और जल्द ही चौथा आरोपी भी पकड़ लिया जाएगा।


