उत्तर प्रदेश के सीतापुर ज़िले से एक बेहद अजीब मामला सामने आया है। यहां के महमूदाबाद तहसील के लोधासा गाँव निवासी मेराज नामक व्यक्ति ने ज़िला मजिस्ट्रेट के पास ऐसी शिकायत दर्ज कराई जिसने अधिकारियों को हैरान कर दिया। मेराज का दावा है कि उसकी पत्नी नसीमुन रात में “नागिन” बन जाती है और फुफकारते हुए उसे डराती है।
यह शिकायत 4 अक्टूबर को आयोजित “समाधान दिवस” कार्यक्रम में दर्ज कराई गई, जहां मेराज खुद डीएम अभिषेक आनंद के सामने पेश हुआ। उसने बताया कि उसकी पत्नी का व्यवहार पिछले कुछ महीनों से अजीब हो गया है। रात के समय वह नागिन जैसी हरकतें करती है, फुफकारती है और घर में डर का माहौल बना देती है। मेराज ने कहा कि उसने इस बारे में कई बार स्थानीय पुलिस से शिकायत की, लेकिन अब तक किसी ने उसकी बात को गंभीरता से नहीं लिया।
इस अनोखी शिकायत को सुनकर समाधान दिवस में मौजूद अधिकारी कुछ देर के लिए स्तब्ध रह गए। हालांकि, ज़िला मजिस्ट्रेट अभिषेक आनंद ने इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस को मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
पुलिस ने बताया कि उन्हें इस मामले की लिखित शिकायत मिली है और वे इसे जांच के लिए संबंधित थाने को भेज चुके हैं। एक अधिकारी ने कहा, “शिकायत प्राप्त हो चुकी है, हम तथ्यों की जांच कर रहे हैं। ज़रूरत पड़ी तो मेडिकल टीम की भी मदद ली जाएगी।”
