मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक वीडियो सामने आया है। यहां एक शोहदे को बीच सड़क पर पीटा गया है। कई छात्राओं ने मिलकर शोहदे को चप्पलों से पीटा है। मौके पर जुटी भीड़ ने भी शोहदे की धुनाई की है। मामला मुरादाबाद के थाना ठाकुरद्वारा का है।
बता दें कि सुबह-सुबह स्कूल जाती छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाला एक शोहदा लोगों की पकड़ में आ गया। इसके बाद दोनों छात्राओं ने शोहदे पर थप्पड़ों की बरसात कर दी।छात्राओं ने शोहदे को चप्पलों से पीटा। बीच सड़क पर विवाद होते देख मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। शोहदा किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग खड़ा हुआ। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
गौरतलब है कि आए दिन शोहदों द्वारा छेड़छाड़ के मामले सामने आते रहते हैं। कई बार मौके पर भीड़ तो शोहदों को पीट देती है, लेकिन पुलिस द्वारा इनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जाता। ऐसे में ये शोहदे दोबारा ऐसी घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं। अगर पुलिस द्वारा शोहदों खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए तो इस तरह की घटनाओं पर नकेल कसी जा सकती है और महिलाओं के प्रति सुरक्षित माहौल का निर्माण किया जा सकता है।
इस मामले में भी भीड़ द्वारा पीटे जाने के बाद शोहदे को छोड़ दिया गया। वहीं अगर पुलिस खुद इस मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करे तो शोहदों में ये मैसेज जाएगा कि वह बख्शे नहीं जाएंगे और उनके खिलाफ कानूनी एक्शन होगा।
								
															
			
			




